1. Ekkees Toppon Ki Salaami
    2014 Film
  2. Ekkees Toppon Ki Salaami is a Hindi film, directed by Ravindra Gautam, released on 10 October, 2014.It has been produced by Anurradha Prasad and Abhinav Shukla under the banner of Nautanki Films.Wikipedia
  3. Initial releaseOctober 2014
  4. DirectorRavindra Gautam
  5. Music composed byRam Sampath
  6. GenresWorld cinema, Bollywood
Story: When a righteous common man is disgraced, his integrity questioned, ideals dismissed and reputation damaged, he is forced to 'ask' for the respect he rightfully deserves. However, his sons find his principles outdated and futile in today's practical world. Can they fulfill his last wish? 

कहानी: पुरुषोत्तम नारायण जोशी (अनुपम खेर) एक सरकारी विभाग में कर्मचारी हैं। जोशी साहब अपना काम पूरी ईमानदारी से निभाते हैं। उनके दो बेटे शेखर जोशी (मनुऋषि चड्ढा) और सुभाष जोशी (दिव्येंदु शर्मा) हैं। इन दोनों की अपने पापा से खास नहीं बनती, सो इनके बीच वैचारिक मतभेद बने रहते हैं। जोशी साहब ने अपने पूरे कार्यकाल में कभी कोई गलत काम नहीं किया, कभी किसी से कुछ गिफ्ट वगैरह तक नहीं लिया, वहीं जब लंबी सर्विस के बाद उनके रिटायरमेंट की बारी आई तो उनके सामने मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया। सरकारी विभागों में फैली लालफीताशाही के चक्रव्यूह में फंसे पुरुषोत्तम जोशी की सेहत लगातार गिरने लगती है। इसी बीच एक दिन जोशी साहब इस दुनिया को अलविदा कह देते हैं।

बेशक, जोशी जी का अपने बेटों से वैचारिक मतभेद रहा हो, लेकिन उनकी मौत के बाद बेटों को एहसास होता है कि उनके पिता को वह सम्मान नहीं मिल पाया, जो उन्हें मिलना चाहिए था। ऐसे में दम तोड़ने से पहले जोशी साहब का अपने बेटों से यह कहना कि क्या मेरे मरने के बाद मुझे इक्कीस तोपों की सलामी दिला पाओगे, उन दोनों को झकझोर देता है। अपने पिता की इस आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए शेखर और सुभाष हर मुमकिन कोशिश करते हैं। दोनों ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर जाकर तोप भी ढूंढ़ भी लेते हैं। अपने पिता को इक्कीस तोपों की सलामी देने के लिए दोनों भाई ऐसा कुछ करते हैं, जिसकी आप कल्पना तक नहीं कर सकते।

0 comments:

Post a Comment

ShareThis

 
Top